view all

गुजरात: ग्रेजुएट विधायक से ज्यादा कमा रहे हैं अनपढ़ विधायक

एडीआर की इस रिपोर्ट में विधायकों की आमदनी, पेशा और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दी गई गई है

Bhasha

वैसे तो यही कहा जाता है कि पढ़ोगे-लिखोगे, बनोगे नवाब. लेकिन गुजरात के विधायकों पर यह बात सटीक नहीं बैठती. गुजरात की राजनीति में अनपढ़ या स्कूल तक पढ़ाई करने वाले विधायकों की चांदी है. उनके मुकाबले ग्रेजुएट या डिग्री वाले विधायकों की आमदनी कम है. आप भरोसा करें या ना करें लेकिन एक एनजीओ की रिपोर्ट से तो यही पता चला है.

चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने यह रिपोर्ट तैयार की और प्रकाशित किया.


इस रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के कुल 182 विधायकों में से 161 की औसत सालाना आय 18.80 लाख रुपए है. वहीं इनके मुकाबले 63 विधायकों की औसत सालाना आय 14.37 लाख रुपए है.

पिछले साल के विधानसभा चुनाव से पहले सभी 182 विधायकों ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का जिक्र किया था. इस हलफनामे के आधार पर ही एडीआर ने यह रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट में विधायकों की सालाना आय, पेशा और शैक्षणिक योग्यता का ब्योरा दिया गया है.