view all

गुजरात: अहमद पटेल की मुसीबतें बढ़ी, 3 और विधायकों ने दिया इस्तीफा

इससे पहले गुरुवार को तीन विधायकों बलवंत सिंह राजपूत, डॉक्टर तेजश्री पटेल और पीआई पटेल ने इस्तीफा दे दिया था.

FP Staff

गुजरात कांग्रेस और अहमद पटेल के लिए मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को कांग्रेस के तीन और विधायकों मानसिंह चौहान, छनाभाई चौधरी और राम सिंह परमार ने इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले गुरुवार को तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. बलवंत सिंह राजपूत, डॉक्टर तेजश्री पटेल और पीआई पटेल गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए थे.

आपको बता दें कि गुजरात में कांग्रेस के पास अब 50 विधायक बचे हैं. इससे पहले कांग्रेस के पास 56 विधायक थे. अहमद पटेल को राज्यसभा का चुनाव जीतने के लिए 47 विधायकों का साथ चाहिए. राज्यसभा चुनाव की 3 सीटों के लिए गुजरात में आठ अगस्त को वोट डाले जाने हैं.

यह सब तब हो रहा है जब गुजरात में राज्यसभा के चुनाव होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ये विधायक वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला के समर्थक थे जो उनके पार्टी छोड़ने के चलते कांग्रेस से नाराज थे.