view all

अहमदाबाद: प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी बोले- मंदिर जाना मना है क्या?

राहुल गांधी गुजरात में मतदान से दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं

FP Staff

गुजरात में दूसरे चरण के मतदान से दो दिन पहले अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला.

चुने हुए लोगों का हुआ विकास

उनका कहना था कि गुजरात में 90 प्रतिशत कॉलेज निजी हाथों में सौंप दिए गए हैं. राज्य में सिर्फ कुछ चुने हुए लोगों की तरक्की हुई है जिन्हें राज्य में ताकत दी गई है.

उन्होंने यह भी कहा कि वह मंदिर जाते रहते हैं, पहले भी गए हैं और उन्होंने हर जगह गुजरात की जनता के लिए बेहतर भविष्य मांगा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने पूछा- क्या मंदिर जाना मना है?

राहुल गांधी ने कहा कि राज्य में एकतरफा विकास के दौरान सिर्फ चंद लोगों को फायदा हुआ और ज्यादातर लोग बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था और नौकरी से वंचित हैं.

राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा कि अब पीएम मोदी भ्रष्टाचार की बात भी नहीं करते हैं. जय शाह के मुद्दे पर वह कुछ नहीं बोले. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी मुद्दों के आधार पर उनसे नहीं लड़ सकती इसलिए कभी मंदिर-मस्जिद तो कभी पाकिस्तान का मुद्दा उछाल देती है.

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि पाटीदार समाज बीजेपी से बेहद खफा है.