view all

राहुल गांधी के इंटरव्यू की जांच करेगा चुनाव आयोग

गुजरात में गुरुवार को दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है जिससे पहले उन्होंने यह इंटरव्यू दिया है

FP Staff

राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में चुने जाने के बाद अपना पहला इंटरव्यू दिया और वे चुनाव आयोग के निशाने पर आ गए. राहुल गांधी का यह इंटरव्यू गुजराती चैनल जीएसटीवी पर आया था. इस इंटरव्यू के बाद राहुल गांधी पर यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने चुनाव संहिता का उल्लंघन किया है. ऐसे आरोप के बाद ही चुनाव आयोग ने राहुल के इंटरव्यू की जांच करने का फैसला किया है.


इंटरव्यू में क्या कहा है राहुल ने?

अपने इंटरव्यू में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर पर जम कर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी ने मुद्दों पर बात करने की बजाय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान किया है. हालांकि बीजेपी ने इसे लेकर चुनाव आयोग से तीन शिकायतें दर्ज कराई हैं. बीजेपी का कहना है कि मतदान से 48 घंटे पहले ऐसा करना गलत है क्योंकि इंटरव्यू भी चुनाव प्रचार के अंतर्गत आता है.

मोदी जी गुजरात की जनता से डरे

गुजरात में गुरुवार को दूसरे और आखिरी दौर का मतदान होना है. साथ ही जब राहुल से पूछा गया कि क्या बीजेपी ‘नए राहुल गांधी’ से डर गई है तो उनका कहना था कि नरेंद्र मोदी उनसे नहीं, गुजरात के लोगों से डर गए हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सबसे ज्यादा मदद मोदी जी ही करते हैं. मोदी जी के गलत फैसले, उनके झूठे और अपमानजनक बयान कांग्रेस को फायदा पहुंचाते हैं. उनके गुस्से का जवाब वो प्यार से देते हैं जिससे उन्हें ही फायदा होता है.