view all

कांग्रेस ने गुजरात में अपनी सीटों के साथ मुश्किलें भी बढ़ा ली हैं

कांग्रेस का प्रदर्शन तो सुधरा है मगर आने वाला समय उसके लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है

FP Staff

कांग्रेस ने गुजरात चुनावों में जीत भले ही न दर्ज की हो पर अपना प्रदर्शन सुधारा है. मगर इस सुधरी हुई सुधार संख्या के बाद भी कांग्रेस की मुश्किलें कम नहीं होने वाली हैं.

कांग्रेस के इस सुधरे हुए प्रदर्शन के बावजूद तमाम बड़े नेता या तो चुनाव नहीं लड़े या चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस की तरफ से सीएम का चेहरा माने जा रहे शक्ति सिंह गोहिल हार गए हैं. अर्जुन मोडवाडिया भी चुनाव नहीं जीत पाए. वहीं गुजरात में कांग्रेस संगठन की चेहरा भरत सिंह सोलंकी चुनाव ही नहीं लड़े थे.


चुनाव में भले ही अहमद पटेल को मुख्यमंत्री बनाने/न बनाने की बात हो, मगर पटेल राज्य सभा से सांसद हैं. ऐसे में अल्पेश ठाकोर ही कांग्रेसी विधायकों का सबसे पहचाना हुआ नाम हो गए हैं. लेकिन अल्पेश हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. ऐसे में पुराने कांग्रेसियों के लिए वो बाहरी हैं. इन सबके साथ चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने वाले हार्दिक पटेल का दबाव भी होगा. दलित एक्टिविस्ट जिग्नेश मेवाणी भी निर्दलीय चुनाव जीते हैं. इसलिए कांग्रेस का ये विधायक दल बिलकुल नए चेहरों और समीकरणों वाला है.

ऐसे में कांग्रेस की तरफ से जो भी नेता विपक्ष की कमान सम्भालेगा उसके लिए सभी विधायकों को साथ लेकर चलना मुश्किल होगा. इसके साथ-साथ कांग्रेस को इस बढ़त को 2019 के लिए बनाए रखना भी आसान नहीं होगा.