view all

गुजरात चुनाव: सावली सीट से कांग्रेस के 3 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

प्रशासन ने कहा, कांग्रेस आलाकमान ने अगर इनके नामों को हरी झंडी नहीं दी तो तीनों की उम्मीदवारी रद्द होगी

FP Staff

गुजरात में दूसरे दौर के चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होना बाकी है. मगर कांग्रेस के तीन नेताओं ने वडोदरा के सावली विधानसभा सीट के लिए अपना-अपना पर्चा भरा है. वडोदरा में 14 दिसंबर को मतदान होना है.

शुक्रवार को पर्चा भरने वाले इन तीनों नेताओं के नाम विधायक खुमाणसिंह चौहाण, सागर ब्रम्‍हभट और विजय गोहिल है. इन्होंने एक साथ मिलकर जुलूस निकाला और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर बतौर कांग्रेस उम्मीदवार अपना-अपना नामांकन भरा.


पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से कहा है क‍ि वह तीनों में से जिसे चाहे टिकट दे वो उसका विरोध नहीं करेंगे. किसी एक को टिकट मिलने के बाद बाकी दो अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे और औपचारिक प्रत्याशी का चुनाव में समर्थन करेंगे.

इस पर सावली के एसडीएम रचित राज ने कहा है कि ‘कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों ने सावली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा भरा है. इन्हें 27 नवंबर, दोपहर 3 बजे से पहले अपनी पार्टी (कांग्रेस) द्वारा राजनीतिक जनादेश दिखाना होगा. अगर वो ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.’