view all

गुजरातः नतीजे आने से पहले ही विपक्ष ने ईवीएम को कोसना शुरू कर दिया- जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सूरत में कहा कि बीजेपी अपनी विश्वसनीयता बनाए हुए है और कांग्रेस धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है

FP Staff

यूपी नगर निकाय नतीजों के बाद ईवीएम को लेकर एक बार फिर से विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि अभी गुजरात चुनाव के नतीजे आए नहीं हैं और विपक्ष  ने हार के बहाने बनाने शुरू कर दिया है. अरुण जेटली सूरत में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए हैं.


उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी विश्वसनीयता बनाए हुए है और कांग्रेस धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है.

1990 के दशक में सरकार ने मजबूरी ने आर्थिक सुधार किए थे, जबकि पीएम मोदी प्रतिबद्धता के तहत ये सुधार कर रहे हैं.

वित्‍त मंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार से पहले दस साल बिना नेतृत्व वाली सरकार थी. उन्‍होंने कहा, 'मोदी सरकार से पहले 10 सालों तक जो सरकार थी, उतनी भ्रष्‍ट सरकार मैंने पहले कभी नहीं देखी. ये नेतृत्‍वहीन सरकार थी. तब यह कहा जाता था कि प्रधानमंत्री ऑफिस में हैं, लेकिन उनके पास कोई शक्ति नहीं हैं.'

अरुण जेटली ने यह भी कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण हैं क्‍योंकि यहां पिछले दो दशकों से ज्‍यादा हमने लगातार जीत हासिल की है और लोगों की सेवा की है.

वित्त मंत्री ने कहा, 'देखिए, गुजरात बीजेपी के लिए बेहद मायने रखता है, क्योंकि हम यहां दो दशकों से ज्यादा से लोगों की सेवा कर रहे हैं. यहां 80 के दशक की राजनीति में बड़े पैमाने पर सामाजिक ध्रुवीकरण किया गया था. बीजेपी सरकार के दौरान इससे काफी हद तक छुटकारा पा लिया गया है. हम इस राज्‍य को लगातार विकास के एजेंडे पर लेकर जाने की कोशिश कर रहे हैं.'