view all

गुजरात चुनाव: सूरत में अहमद पटेल को CM बनाना चाहते हैं मुसलमान

अहमद पटेल ने कहा है कि यह बीजेपी का मुद्दे से भटकाने का एक अभियान है, मैं न कभी सीएम उम्मीदवार था, न कभी होऊंगा

FP Staff

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सूरत में ऐसे पोस्टर लगे हुए पाए गए हैं जिनमें सुबे के मुस्लिमों से एक हो कर कांग्रेस को सपोर्ट करने की बात कही गई है. इसमें कहा है गया है कि मुस्लिमों को कांग्रेस का सपोर्ट करना चाहिए ताकि अहमद पटेल सूबे के वजीर-ए-आला (मुख्यमंत्री) बन सकें.

पोस्टर के आने के बाद अहमद पटेल ने इस पर अपना बयान दिया है. अहमद पटेल ने कहा है कि यह बीजेपी का मुद्दे से भटकाने का एक अभियान है. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी को पता चल गया है कि वो हारने वाले हैं तो ऐसी बातें कर रहे हैं. मैं न कभी सीएम उम्मीदवार था, न कभी होऊंगा.

गुजरात में दो चरण में मतदान होने वाला है. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को तो दूसरे के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी. मतगणना 18 दिसंबर को होगी. पहले चरण के मतदान के लिए गुरुवार को प्रचार-प्रसार थम गया. बीजेपी और कांग्रेस ने इस चुनाव को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.