view all

राहुल के बचाव में उतरी कांग्रेस, कहा- राहुल सिर्फ हिंदू नहीं, जनेऊ धारी हिंदू हैं

राहुल गांधी के साथ सोमनाथ मंदिर की विजिटर बुक में अहमद पटेल का नाम भी दर्ज है. इस पर कांग्रेस ने सफाई भी दी है

FP Staff

चुनावी दौरे पर गुजरात पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को सोमनाथ मंदिर पहुंचे. राहुल गांधी के मंदिर के विजिटर बुक में एंट्री पर विवाद हो गया. खबर के मुताबिक राहुल गांधी ने गैर हिंदू रजिस्टर में एंट्री की थी.

राहुल गांधी के नाम के साथ राज्यसभा सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल का भी नाम दर्ज है. मंदिर के सुरक्षा रजिस्टर में यह एंट्री कांग्रेस के मीडिया कॉर्डिनेटर मनोज त्यागी ने कराई है.


हालांकि इस विवाद पर कांग्रेस ने भी सफाई दे दी है या कह सकते हैं कि कांग्रेस उपाध्यक्ष का बचाव किया है. कांग्रेस ने साफ शब्दों में इसे बीजेपी की चाल बताया है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा 'यह देखिए सोमनाथ मंदिर में किए राहुल गांधी के असली हस्ताक्षर. साफ देख सकते हैं दूसरे हस्ताक्षर राहुल गांधी जी के नाम से किए गए हैं, वह स्वंय जी क्यों लिखेंगे?. पता नहीं यह किसने लिखा है. बीजेपी वही कर रही है जो वह कर सकती है. सच्चाई से लोगों अलग कर रही है.'

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस मुद्दे पर राहुल गांधी का बचाव किया. सुरजेवाला ने कहा 'राहुल जी ने विजिटर बुक में एंट्री की है, जिस हस्ताक्षर की चर्चा हो रही है, वह राहुल गांधी के नहीं हैं.'

रणदीप सुरजेवाला ने कहा 'राहुल गांधी सिर्फ हिंदू ही नहीं हैं, वह जनेऊ धारी हिंदू हैं, इसलिए बीजेपी को राजनीति का स्तर यहां तक नहीं गिराना चाहिए.'

इस विवाद पर संजय निरुपम ने भी राहुल गांधी का बचाव किया है. संजय ने लिखा 'मैंने कहा था ना, आज बीजेपी वालों को मिर्ची लगेगी. लग गई.'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पहुंचकर माथा टेका और जलाभिषेक किया. पिछले तीन महीने में राहुल गांधी ने 19वीं बार मंदिर में पूजा-अर्चना की है. इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन पर सियासी हमला बोला है. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का नाम लिए बिना मोदी ने तंज कसा कि सोमनाथ मंदिर परनाना ने नहीं बनवाया है.