view all

गुजरात चुनाव 2017: प्रचार खत्म होने से ठीक पहले क्या कहा पीएम मोदी ने?

पीएम मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर गुजरात के लोगों का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ उन्होंने लोगों से वोट डालने की भी अपील की

FP Staff

गुजरात में चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. इससे ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गुजरात की जनता का शुक्रिया अदा किया है. इसके साथ पीएम मोदी ने गुजरात की जनता से वोट डालने की भी अपील की है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा 'गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. साढ़े तीन साल बाद, लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए मुझे गुजरात की अच्छी तरह से यात्रा करने का मौका मिला.'


पीएम ने अपने अगले ट्वीट में कहा 'अपनी गुजरात यात्रा के दौरान मुझे लोगों का जो प्यार मिला, यह मैंने अपने 40 साल की पब्लिक लाइफ में पहले कभी महसूस नहीं किया. यह स्नेह मुझे शक्ति देता है और मुझे भारत के विकास के लिए अपना समय समर्पित करने के लिए प्रेरित करता है.'

'मैं (नरेंद्र मोदी) गुजरात के भाईयों और बहनों से 14 तारीख होने वाले मतदान में भारी संख्या में वोट देने की अपील करता हूं. मैं गुजरात के लोगों को न केवल बीजेपी को भारी बहुमत देने के लिए कहता हूं बल्कि यह भी सुनिश्चित करता हूं कि राज्य भर में हर पोलिंग बूथ में बीजेपी को जीत मिले.'

'हमारे योग्य विरोधियों ने गुजरात, गुजरात के विकास और मेरे बारे में व्यक्तिगत रूप से झूठ फैलाया है, ऐसा मैंने पहले कभी सोचा भी नहीं था. इससे हर गुजराती को चोट लगना स्वाभाविक हैं. गुजरात के लोग नकारात्मकता और विरोधी के झूठ का एक उचित जवाब देंगे.'

'भारत सरकार और गुजरात सरकार के साथ मिलकर काम करते हुए, ताकत कई गुना बढ़ जाती है. यह सरकार 1 + 1= 2 नहीं है, लेकिन 11 साथ मिलकर गुजरात को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.'

'कोई भी गुजराती हमारे युवाओं और आने वाली पीढ़ियों के विकास के सुनहरे अवसर को नहीं छोड़ेंगे। बीजेपी की विजय एक उज्जवल भविष्य की गारंटी है'

'मैं गुजरात और भारत के करोड़ों लोगों की भलाई के लिए अपना जीवन समर्पित कर रहा हूं। हमेशा आपका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भाग्यशाली रहा हूं मुझे यकीन है कि आप बीजेपी के लिए मतदान करके भी इन चुनावों में हमें आशीर्वाद देंगे'