view all

प्रशासन की मनाही के बाद भी हार्दिक पटेल ने निकाली रैली

प्रशासन ने पीएम मोदी और राहुल गांधी को रैली निकालने से मना किया था, इसके बाद हार्दिक अपने समर्थकों के बीच अहमदाबाद पहुंचे

FP Staff

गुजरात में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव प्रचार कर रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार को प्रचार की बिना इजाजत लिए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपने समर्थकों के साथ रैली निकाली. यह रैली पुलिस और प्रशासन की मनाही के बाद निकाली गई थी.

यह मुख्यत: मोटरसाइकिल रैली थी. इस रैली हार्दिक के समर्थकों का हुजूम भी उमड़ा. करीब 2000 मोटरसाइकिलों के बीच हार्दिक बहुत खुश नजर आ रहे थे. इस पर हार्दिक ने बोलते हुए कहा 'मुझे लोगों से बहुत अच्छा रिस्पोंस मिला. मैं बहुत आश्वस्त हूं.'

रैली में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हार्दिक (फोटो: पीटीआई)

15 किलोमीटर के इस रोड शो में भीड़ के साथ-साथ हार्दिक का उत्साह भी देखने लायक था. इसके बाद हार्दिक निकोल के लिए रवाना हो गए. इसी जगह पर पाटीदार आंदोलन के समय काफी हिंसा हुई थी. सुरक्षा और यातायात कारणों से सोमवार को अहमदाबाद पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के रोड शो को रद्द कर दिया था.

देश के सबसे युवा नेताओं में एक हार्दिक पटेल से मिलने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. रैली में भीड़ बहुत ज्यादा थी जिसके चलते हार्दिक अपनी कार के ऊपर चढ़ गए और उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.