view all

गुजरात चुनाव 2017: बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है. पार्टी ने इसे 'संकल्प पत्र' नाम दिया है.

FP Staff

गुजरात के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी के घोषणापत्र को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जारी किया है. पार्टी ने इसे 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है.

घोषणापत्र जारी करते हुए अरुण जेटली ने कहा 'कांग्रेस ने गुजरात की जनता से झूठे वादे किए. बीजेपी का विकास आंकड़े दिखाते हैं. गुजरात में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. गुजरात में कमजोर वर्ग के लिए काम करेंगे. पाटीदारों को 50% से ज्यादा आरक्षण संभव ही नहीं है, कांग्रेस ने जनता से झूठ बोला है. गुजरात की विकास दर दुनिया में सबसे ज्यादा है. हमारे द्वारा चलाई जा रहीं योजनाएं कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जोड़ दीं.'

शनिवार को गुजरात में पहले चरण के लिए मतदान होना है. पहले चरण में 89 सीटों के लिए वोटिंग होगी. वहीं दूसरे चरण में 182 सीटों के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी.