view all

गुजरात चुनाव: नामांकन दाखिल करने से पहले केशुभाई से मिले रूपाणी

पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल की जगह 2001 में नरेंद्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था

Bhasha

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.

राजकोट रवाना होने से पहले रूपाणी पटेल के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. मुख्यमंत्री सोमवार को राजकोट (पश्चिम) विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.


पटेल के आवास के बाहर रूपाणी ने संवाददाताओं से कहा, ‘सम्माननीय केशुभाई हमारी पार्टी के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं इसलिए मैं उनका आशीर्वाद लेने आया हूं. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी पार्टी को समर्पित कर दी.’

उन्होंने कहा, ‘उनका आशीर्वाद लेने के बाद मैं नामांकन पत्र भरने राजकोट रवाना हो रहा हूं.’

पूर्व मुख्यमंत्री की जगह 2001 में नरेंद्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. केशुभाई ने बाद में गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) का गठन किया जिसने 2012 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

पार्टी बाद में खत्म कर दी गई थी और पटेल बीजेपी में फिर से शामिल हो गए थे.