view all

सांप्रदायिक वीडियो क्लिप: गुजरात मुख्य चुनाव अधिकारी ने दिए पुलिस जांच का आदेश

इस वीडियो का मकसद कथित तौर पर चुनावी राज्य में वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाना है

Bhasha

गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने एक वीडियो क्लिप की जांच करने का पुलिस को आदेश दिया है. दरअसल, इस वीडियो का मकसद कथित तौर पर चुनावी राज्य में वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाना है.

सीईओ बीबी स्वेन ने आज कहा, ‘हमने मीडिया से इस बारे में जानकारी मिलने के बाद विषय का संज्ञान लिया. सभी स्तरों पर विषय को बहुत गंभीरता से लिया गया है. पुलिस से मामले की जांच करने को कहा गया है. साइबर अपराध विभाग इस विषय की जांच करेगा.’


उन्होंने कहा कि जिला चुनाव अधिकारियों (डीईओ) से सोशल मीडिया मंचों पर चुनाव संहिता उल्लंघन के बारे में सावधान रहने और विषय का फौरन हल करने को कहा गया है.

सीईओ ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘हमने सभी डीईओ से सावधान रहने को कहा है. खर्च पर गौर करने के अलावा, आचार संहिता के उल्लंघन पर गौर करने और वाजिब कार्रवाई करने को भी कहा गया है.’

गौरतलब है कि सवा मिनट का क्लिप गुजराती में शुरू होता है, जिसमें एक लड़की अजान की आवाज के बीच एक सुनसान स्थान से होकर तेजी से घर लौटती है. क्लिप के अंत में लिखा है, ‘हमारा वोट, हमारी सुरक्षा.’

हालांकि, किसी ने भी वीडियो क्लिप बनाने और फैलाने की जिम्मेदारी लेने का दावा नहीं किया है. एक वकील ने सीईओ, अहमदाबाद पुलिस की साइबर अपराध प्रकोष्ठ और चुनाव आयोग से इस क्लिप पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया था. साथ ही, इसे बनाने और इसे फैलाने वाले के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया था.