view all

जीएसटी के बाद बिस्कुट महंगा न करने की मांग

एफबीएमआई का कहना है कि बिस्कुट साधारण प्रोडक्ट है, लिहाजा इस पर बहुत ज्यादा कर नहीं लगाना चाहिए

Bhasha

बिस्कुट बनाने वाली इकाइयों के शीर्ष संगठन फेडरेशन ऑफ बिस्कुट मैन्युफैक्चर्स ऑफ इंडिया (एफबीएमआई) ने जीएसटी परिषद से बिस्कुट को जीएसटी के न्यूनतम स्लैब में रखे जाने की मांग की है.

एफबीएमआई का कहना है कि बिस्कुट साधारण प्रोडक्ट है, लिहाजा इस पर बहुत ज्यादा कर नहीं लगाना चाहिए.


एफबीएमआई का कहना है कि जीएसटी ऊंचा रखने से इसका उत्पादन और उपभोग प्रभावित होगा.

वाणिज्य एवं उद्योग मंडल पीएचडी से जुड़े इस संगठन ने इस बारे में जीएसटी परिषद को एक ज्ञापन दिया है.

इसमें कहा गया है कि ‘बिस्कुट को खाद्य उत्पादों के लिए निर्धारित की जाने वाली जीएसटी दर के न्यूनतम स्लैब में रखा जाना चाहिए.’