view all

नगालैंड : नेफ्यू रियो बने मुख्यमंत्री, 16 मार्च को साबित करेंगे बहुमत

नगालैंड के गवर्नर पीबी आचार्य ने नेफ्यू रियो को सीएम नियुक्त कर दिया दिया है

FP Staff

नगालैंड के गवर्नर पीबी आचार्य ने नेफ्यू रियो को सीएम नियुक्त कर दिया दिया है. गवर्नर ने रियो से 16 मार्च तक सदन में बहुमत साबित करने के लिए कहा है. मंगलवार को ही भारतीय जनता पार्टी ने नेफ्यू रियो की अगुवाई वाली (नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी) एनडीपीपी को समर्थन दिया था. इसके कुछ ही घंटों बाद राज्य के गवर्नर ने नेफ्यू रियो सीएम नियुक्त करते हुए आगामी 16 मार्च को बहुमत साबित करने के लिए बुलाया है.

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार सुबह राज्यपाल पीबी आचार्य से मिलने के बाद मीडिया को बताया था कि हमने अपने 12 विधायकों का समर्थन सौंप दिया है.

क्या है विधानसभा की स्थिति -

60 सदस्यों वाली नगालैंड विधानसभा में इस बार के चुनाव में बीजेपी ने 12 सीटें जीती हैं. वहीं नेफ्यू रियो की अगुवाई वाली उसकी सहयोगी पार्टी एनडीपीपी ने 18 सीटों पर कब्जा जमाया है. नेफ्यू रियो को जनता दल युनाइटेड के एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी प्राप्त है. वहीं टीआर जेलियांग के नेतृत्व वाले नगा पीपुल्स फ्रंट ने 26 सीटों पर कब्जा जमाया है.