view all

आॅनलाइन लेनदेन को बढ़ावा देने पर इनाम देगी सरकार

आॅनलाइन लेनदेन को बढ़ावा देने वाले जिलों, पंचायतों और डीएम को सम्मानित किया जाएगा.

FP Staff

सरकार नोटबंदी के बाद आॅनलाइन लेनदेन को बढ़ावा दने की कोशिश में जुटी है. इस दिशा में सरकार ने कई अहम ऐलान किए हैं.

आॅनलाइन लेनदेन को बढ़ावा देने वाले जिलों, पंचायतों और डीएम को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही नीति आयोग हर जिले के लिए 5 लाख रुपए की रकम जारी करेगा.


आॅनलाइन लेनदेन पर इनाम

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने डीएम को चिट्ठी लिखी है. इसके तहत आॅनलाइन लेनदेन करने वाले लोगों को 10 रुपए प्रति व्यक्ति का इंसेंटिव भी दिया जाएगा.

इसके अलावा आॅनलाइन ट्रांजैक्शन के मामले में जिन 10 जिलों का प्रदर्शन सबसे बेहतर होगा उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से डिजिटल पेमेंट चैंपियंस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

साथ ही देश की जो 50 पंचायतें सबसे पहले नकदी के बदले डिजिटल भुगतान का विकल्प अपनाएंगी उन्‍हें भी केंद्र सरकार और नीति आयोग की तरफ से डिजिटल पेमेंट अवॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.