view all

‘शहीद सुरक्षाकर्मी के परिजन को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने पर विचार कर रही है सरकार’

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि सीमा पर शहीद होने वाले सुरक्षा कर्मियों के आश्रितों को कम से कम एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता देने के बारे में सरकार विचार कर रही है.

Bhasha

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि सीमा पर शहीद होने वाले सुरक्षा कर्मियों के आश्रितों को कम से कम एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता देने के बारे में सरकार विचार कर रही है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के 57वें स्थापना दिवस के अवसर पर सूरजपुर में गृह मंत्री सिंह ने परेड की सलामी ली. आईटीबीपी में शामिल महिला दस्ते की परेड आकर्षण का केंद्र रही.

इस अवसर पर सिंह ने उत्कृष्ट सेवा के लिए आईटीबीपी के जवानों एवं अधिकारियों को सम्मानित किया. गृहमंत्री ने यहां 200 पलंग वाले रेफरल अस्पताल का शुभारंभ भी किया. इस अवसर पर जवानों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सीमा पर तैनात जवानों के परिजनों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा मिले, इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रयासरत है.


उन्होंने कहा कि सीमा पर सुरक्षा बलों के जो कर्मी शहीद होते हैं उनके परिजनों को कम से कम एक करोड़ रूपये मिलने चाहिए. सरकार इस बारे में विचार कर रही है.