view all

वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के तौर पर मनाएगी सरकार

25 दिसंबर से लेकर अगले 100 दिनों तक पूरे देश में सुशासन अभियान चलाया जाएगा

IANS

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को बीजेपी सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी. सरकार की कामों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए मंत्री और सांसद देशभर में दौरा करेंगे. सरकारी नीतियों से आम जनता को होने वाले फायदों की जानकारी दी जाएगी.

2017 में देश के पांच अहम राज्यों में चुनाव हैं. ऐसे में बीजेपी की इस पहल को चुनावी अभियान कहना भी गलत नहीं होगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैंकेयानायडू ने कहा कि इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों में सरकार के मंत्री भी शिरकत करेंगे. नायडू ने कहा, ‘मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है’. वैंकेयानायडू कैलंडर 2017 के लांचिंग समारोह में बोल रहे थे.


नोटबंदी के बाद जनता में सरकार के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है. ऐसे में सरकार की यह पहल लोगों की नाराजगी दूर करने में अहम साबित हो सकती है. वैंकेयानायडू ने कहा कि सरकार की कोशिश है अपने काम में सुधार करना, डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देना और सभी क्षेत्रों में लोगों से संपर्क स्थापित करना.