view all

गोपालकृष्ण गांधी होंगे विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

18 दलों के विपक्षी गठबंधन की बैठक में ये फैसला हुआ

FP Staff

गोपालकृष्ण गांधी उपराष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार होंगे. 18 दलों के विपक्षी गठबंधन की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि सभी 18 दलों ने एकस्वर में गोपालकृष्ण गांधी के नाम पर सहमति जताई.

सोनिया गांधी ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर उनकी गोपालकृष्ण गांधी से बात हुई है और उन्होंने अपनी सहमति जता दी है.


गोपालकृष्ण गांधी महात्मा गांधी के पौत्र हैं. नौकरशाह गांधी 2004 से 2009 तक पश्चिम बंगाल के गवर्नर रह चुके हैं. गोपालकृष्ण गांधी कभी राष्ट्रपति के सचिव के पद पर भी थे.

कांग्रेस की अगुवाई में संसद भवन के पुस्तकालय कक्ष में हुई विपक्ष की बैठक में गांधी के नाम पर फैसला किया गया है. इससे पहले गांधी का नाम विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर भी सामने आया था. लेकिन एनडीए की ओर से दलित उम्मीदवार उतारे जाने के बाद विपक्ष को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी थी.

विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, एसपी, बीएसपी, नेशनल कांफ्रेंस और अन्य दलों के नेता उपस्थित थे.