view all

गडकरी ने बेहतरीन सवाल किया कि नौकरियां कहां हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के रोजगार एवं आरक्षण संबंधी हालिया बयान को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश का हर नागरिक यही सवाल पूछ रहा है कि नौकरियां कहां हैं

FP Staff

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के रोजगार एवं आरक्षण संबंधी हालिया बयान को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश का हर नागरिक यही सवाल पूछ रहा है कि नौकरियां कहां हैं. राहुल गांधी ने गडकरी के बयान वाली एक खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, 'बेहतरीन सवाल गडकरी जी. आज हर भारतीय यही सवाल पूछ रहा है कि नौकरियां कहां हैं.'

पिछले दिनों महाराष्ट्र के औरंगाबाद में गडकरी ने मराठा आंदोलन पर कहा था, 'केवल आरक्षण से क्या होगा? आरक्षण कोई रोजगार देने की गारंटी नहीं है क्योंकि नौकरियां कम हो रही हैं. आरक्षण तो एक 'सोच' है जो चाहती है कि नीति निर्माता हर समुदाय के गरीबों पर विचार करें.'

वरिष्ठ बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने कहा था, 'मान लीजिए कि आरक्षण दे दिया जाता है. लेकिन नौकरियां नहीं हैं, क्योंकि बैंक में आईटी के कारण नौकरियां कम हुई हैं. सरकारी भर्ती रूकी हुई है. नौकरियां कहां हैं?' गडकरी महाराष्ट्र में आरक्षण के लिए मराठा आंदोलन और अन्य समुदायों द्वारा इस तरह की मांग से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे.