view all

बीजेपी को सरकार बनाने का मौका देकर नाखुश हैं गवर्नर: कांग्रेस नेता

गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को उनकी इच्छा के उलट फैसला लेने के लिए मजबूर किया गया

FP Staff

कांग्रेस के सचिव गिरीश चोडंकर ने रविवार को कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को उनकी इच्छा के उलट फैसला लेने के लिए मजबूर किया गया.

चोडंकर ने कहा, 'मृदुला साहित्यकार हैं. उन्होंने कई रचनाएं लिखी हैं. वह आदर्श व्यक्तित्व की महिला हैं. मेरे दिल में उनके प्रति पूरा सम्मान है. मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें उनकी इच्छा के विपरीत काम करने के लिए मजबूर किया गया.'


अपनी मर्जी से देंगी इस्तीफा

चोडंकर ने कहा, 'वह अपनी मर्जी से इस्तीफा दे देंगी. 12 मार्च को उन्होंने अपनी इच्छा गोवा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को आमंत्रित नहीं किया था. लिहाजा अपने फैसले को लेकर वह खुद ही अपनी अंतरात्मा से जूझ रही हैं.'

उन्होंने कहा, 'जब हमारी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल इसी सप्ताह उनसे मिला तो हमने उनके हाव-भाव पर गौर किया. वह हमारे किसी नेता से आंख नहीं मिला पा रही थीं. मुझे महसूस हुआ कि वह अपनी अंतरात्मा से बातें कर रही हैं. मुझे उनके लिए दुख है.'

चोडंकर ने अपने खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने को लेकर बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व का मजाक उड़ाया.

चोडंकर के उस बयान को लेकर मानहानि का मुकदमा किया गया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर गैर-कांग्रेसी विधायकों को रिझाने के लिए 1,000 करोड़ रुपए देने का आरोप लगाया था.