view all

गोवा की मुख्य समस्या अस्थिर सरकारें: नरेंद्र मोदी

पीएम ने कहा कि जो लोग वोट काटने वाली सियासत करते हैं वो लोकतंत्र के जेबकतरे हैं

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की सबसे बड़ी बीमारी अस्थिर सरकार है, जिसे लोगों को खत्म करना है.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने चुनावों में 'वोट काटने' की राजनीति करने वालों को आड़े हाथों लिया. पीएम ने कहा कि जो लोग वोट काटने वाली सियासत करते हैं वो लोकतंत्र के जेबकतरे हैं.


शनिवार को गोवा के पणजी में रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा राज्य की सबसे बड़ी समस्या उसकी अस्थिर सरकारें रही हैं.

आम बजट 2017 की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा कि बीते दस सालों में गोवा ने 12 से ज्यादा मुख्यमंत्री देखे हैं और इसी बड़ी समस्या को बदलने की जरूरत है.

पीएम मोदी मौजूदा गोवा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने राज्य में कई तरह का विकास किया है.

उन्होंने बताया कि सरकार ने पर्यटन नियमों में अहम बदलाव किए हैं जिससे चलते गोवा टूरिज्म को काफी लाभ हुआ है.

आगामी चुनाव में बीजेपी का साथ देने के लिए पीएम मोदी ने गोवा के लोगों से पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने की अपील की.

साभार: न्यूज़ 18 हिंदी