view all

जरूर इंजीनियर रहे होंगे भगवान परशुराम: गोवा सीएम पर्रिकर

'इंजीनियरिंग भारत की बहुत पुरानी कला और कौशल है, जिसे आधुनिक युग में मान्यता दी गई है'

Bhasha

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि भगवान परशुराम के बारे में माना जाता है कि उन्होंने गोवा का सृजन किया और वह जरूर एक इंजीनियर रहे होंगे.

शहर में ‘इंजीनियर दिवस’ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह ऐसा दिन है जब भारत इंजीनियरिंग प्रतिभाओं की अहमियत को मान्यता देता है.'


पौराणिक कथाओं के अनुसार गोवा के उदय का हवाला देते हुए पर्रिकर ने कहा, 'ऐसा कहा जाता है कि भगवान परशुराम ने गोवा का सृजन किया. मेरा मानना है कि परशुराम इंजीनियरों की बिरादरी से ही रहे होंगे, जिन्होंने समुद्र से जमीन निकाल ली.'

भारत में बहुत पहले से इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी

उन्होंने कहा, 'हजारों साल पहले हमें हस्तिनापुर या पांडवों के महल के बारे में पता था जिसमें हर तरह की प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल देखा गया.' मुख्यमंत्री ने कहा, 'इंजीनियरिंग भारत की बहुत पुरानी कला और कौशल है, जिसे आधुनिक युग में मान्यता दी गई है.'

दरअसल भारत रत्न से सम्मानित एम विश्वेश्वरैय्या के जन्मदिन पर देश भर में इंजीनियरिंग दिवस मनाया जाता है. ऐसे ही एक मौके पर सीएम पर्रिकर बोल रहे थे. वह खुद भी एक इंजीनियर रह चुके हैं.