view all

पर्रिकर की गैर-हाजिरी में विपक्षी कांग्रेस ने अमित शाह से मांगा नया मुख्यमंत्री

गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सूबे की सरकार लोगों की इच्छा के खिलाफ बनी है

Bhasha

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के गोवा दौरे से एक दिन पहले विपक्षी कांग्रेस ने कहा कि उन्हें ‘गोवा को एक मुख्यमंत्री देना चाहिए’ या ‘अलोकतांत्रिक तरीके से बनी सूबे की सरकार को वापस लेना चाहिए.’

गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता यतीश नाइक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि सूबे की सरकार लोगों की इच्छा के खिलाफ बनी है क्योंकि 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी.

नाइक ने कहा, ‘शाह को या तो गोवा को एक मुख्यमंत्री देना चाहिए या अलोकतांत्रिक तरीके से बनी इस सरकार को वापस लेना चाहिए. गोवा पिछले दो महीने से बिना किसी नेतृत्व के है (स्वास्थ्य कारणों से मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के गैर-हाजिर रहने की वजह से) और सरकार लकवाग्रस्त और प्रशासनिक अराजकता की हालत में है.’

गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने आरोप लगाया कि कैबिनेट की कोई बैठक नहीं हो रही है और लोग शासन की कमी से तंग आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को समय-समय पर मेडिकल बुलेटिन के जरिए पर्रिकर की सेहत के बारे में जानकारी देनी चाहिए.