view all

कांग्रेस ने हमेशा राजनीतिक लाभ के लिए किया महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल- गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने कहा कि पार्टी ने महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल अपने हमेशा राजनीतिक लाभ उठाने के लिए किया लेकिन उनकी नीतियों को उसने आजादी के बाद ही दफन कर दिया

FP Staff

अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री  गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने गुरुवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि पार्टी ने  महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल अपने हमेशा राजनीतिक लाभ उठाने के लिए किया लेकिन उनकी नीतियों को उसने आजादी के बाद ही दफन कर दिया

राष्ट्रीय खादी और सरस मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने ये आरोप लगाए.


उन्होंने कहा जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने लोगों से अपील की, ‘खादी सिर्फ परिधान नहीं है बल्कि वह एक विचार है. अगर आप एक खादी का उत्पाद खरीदते हैं तो उससे एक घर में दिया जलता है क्योंकि इस खरीद का पैसा सीधे किसी गरीब, बुनकर, कारीगर या हस्तशिल्पी के घर जाता है.’

पीएम मोदी की अपील के कारण लोग शौक से खरीद रहे हैं खादी

सिंह ने बताया कि मोदी की अपील के बाद साल 2014-15 की खादी की कुल 811 करोड़ रुपए की बिक्री की तुलना में इस वर्ष इसमें तीन गुने का इजाफा हुआ है. अब तो स्कूल-कालेज जाने वाले छात्र और कार्यालय जाने वाले लोग प्रधानमंत्री का अनुसरण कर करके बड़े शौक से खादी जैकेट पहनते हैं.

गिरिराज सिंह ने कहा ‘आने वाले समय में गौ माता और माताएं मिलकर हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया स्वरुप प्रदान करेंगी.’ उन्होंने कहा कि गोमूत्र खाद दस रुपए प्रति लीटर और गोबर से बनी खाद पांच रुपए प्रति किलो बिक रहा है. उन्होंने कहा कि जयपुर में एक शोध दल ने पाया है कि गोबर के लेप से पराबैंगनी किरणों के प्रभाव से बचा जा सकता है.

(भाषा से इनपुट)