view all

गाजीपुर हमले पर बोले पीयूष गोयल- कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं

पीयूष गोयल ने कहा कि लोग बताते हैं कि बदमाश सलाखों के पीछे रहना पसंद करते हैं, उन्हें अब बाहर आने से डर लगता है

Bhasha

शनिवार को निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की पत्थरबाजी में ए पुलिस कॉन्स्टेबल और दो स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई थी. इसके बाद विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर निशाना साध रहा है.

इस घटना पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि लोग बताते हैं कि बदमाश सलाखों के पीछे रहना पसंद करते हैं, उन्हें अब बाहर आने से डर लगता है. इस प्रकार के हालात पहली बार देखने को मिल रहे हैं. यह दुखद है कि बुलंदशहर और गाजीपुर में दुखद घटनाएं हुईं, कुछ तत्व माहौल बिगड़ने की कोशिश कर रहे हैं.


इससे पहले इस मुद्दे पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि 'ये घटना इसलिए घटी क्योंकि सीएम सदन में हो या मंच पर हों, उनकी एक ही भाषा है, 'ठोक दो'.' उन्होंने कहा कि, ' कभी पुलिस को नहीं समझ आता किसे ठोकना है, कभी जनता को नहीं समझ आता किसे ठोकना है.'