view all

लोकसभा चुनावों से पहले गोवा में खनन संकट सुलझा लेगी BJP सरकार

गोवा की बीजेपी सरकार की सहयोगी जीएफपी के अध्यक्ष ने कहा कि अगर राज्य में खनन का काम तुरंत बहाल नहीं किया गया तो बीजेपी ‘मुश्किल’ में आ जाएगी

Bhasha

बीजेपी ने शुक्रवार को कहा कि अगले साल होने वाले आम चुनावों से पहले गोवा में खनन संकट को सुलाझा लिया जाएगा.

एक दिन पहले ही गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने बीजेपी को धमकी दी थी कि अगर गोवा में जारी खनन संकट नहीं सुलझाया जाता है तो अगले लोकसभा चुनावों में वह उसका समर्थन नहीं करेगी.


गोवा की बीजेपी सरकार की सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने गुरुवार को कहा कि अगर राज्य में खनन का काम तुरंत बहाल नहीं किया गया तो बीजेपी ‘मुश्किल’ में आ जाएगी. उन्होंने कहा, ‘अगर वे खनन संकट का हल करने में नाकाम रहते हैं तो हम लोकसभा चुनावों में उनका समर्थन नहीं करेंगे.’

जीएफपी के रुख पर सत्तारूढ़ भगवा पार्टी ने कहा कि खनन संकट जल्द सुलाझा लिया जाएगा. बीजेपी की गोवा इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने बताया, ‘लोकसभा चुनावों के दौरान जीएफपी के बीजेपी का समर्थन नहीं करने की कोई वजह नहीं रहेगी क्योंकि इस मुद्दे को अगले संसदीय चुनावों से बहुत पहले सुलझा लिया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि गोवा के तीनों बीजेपी सांसद यह मुद्दा सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ‘हमें भरोसा है कि इसका समाधान कर लिया जाएगा.’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने इस बात से इनकार किया कि इसके लिए सदन में एक अध्यादेश लाया जाएगा . उन्होंने कहा, ‘हम इस मसले के अदालत में सुलझाने की कोशिश करेंगे और हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से हमें इस मामले में राहत मिलेगी.’