view all

अलवर घटना: नकवी के बयान पर बिफरे सांसद, अब गृहमंत्री देंगे सफाई

केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा, हम अराजकता को या हिंसा को जायज नहीं ठहराते.

Bhasha

राजस्थान के अलवर में गाय लेकर जा रहे एक व्यक्ति की गौरक्षकों द्वारा कथित रूप से बुरी तरह पीटे जाने के बाद उपचार के दौरान उसकी मौत होने की घटना से इनकार करने के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के राज्यसभा में दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने राज्य सभा में हंगामा किया और सदन को गुमराह करने के लिए उनसे माफी की मांग की.

संसदीय कार्य राज्य मंत्री नकवी ने हालांकि स्पष्ट किया कि सदन में शून्यकाल के दौरान जब कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, तो उन्होंने कहा कि इन राज्यों में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.


नकवी ने कहा, हम अराजकता को या हिंसा को जायज नहीं ठहराते. उन्होंने कहा कि अलवर में एक घटना हुई है और इस संबंध में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. राज्य सरकार आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई कर रही है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सदन में अलवर में हुई घटना के संबंध में एक बयान देंगे.

दूसरी ओर कांग्रेस सदस्य नकवी के जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे और आसन के समक्ष आकर सदन को गुमराह करने के लिए उनसे माफी की मांग करने लगे.

उप सभापति पी जे कुरियन ने आसन के समक्ष आए कांग्रेस सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने की अपील करते हुए कहा कि मंत्री ने स्थिति स्पष्ट कर दी है और माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता.