view all

एनडीए सरकार के खिलाफ फॉरवर्ड ब्लॉक का एक महीने तक विरोध प्रदर्शन

पार्टी के मुताबिक मोदी सरकार की वजह से देश के संविधान में निहित लोकतंत्र, पंथनिरपेक्षता और समाजवाद को खतरा पैदा हो गया है

Bhasha

वाममोर्चा के घटक दल ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक केंद्र में सत्तारूढ एनडीए सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक महीने तक देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी.

फॉरवर्ड ब्लॉक के महासचिव देबब्रत बिस्वास ने गुरूवार को बताया कि पार्टी की केंद्रीय समिति का मानना है कि मोदी सरकार ने देश को आर्थिक और राजनीतिक संकट में धकेल दिया है. इस 40 महीने के कार्यकाल में देश के विकास को कमजोर कर दिया गया है.


पार्टी के मुताबिक मोदी सरकार की नीतियों और फैसलों की वजह से देश के संविधान में निहित लोकतंत्र, पंथनिरपेक्षता और समाजवाद को खतरा पैदा हो गया है.

बिस्वास ने कहा कि देश में मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर पार्टी की सभी प्रांतीय इकाइयां मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में एक महीने तक रैली, हड़ताल और धरना प्रदर्शन करेगी.

उन्होंने बताया कि विरोध के इस अभियान की शुरुआत आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा का एक साल पूरा होने पर काला दिवस मनाए जाने के साथ होगी.

पार्टी ने आरएसएस और मोदी सरकार के खिलाफ इस अभियान में राष्ट्रवादी सोच के देशभक्त लोगों से आगे आकर सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया है.