view all

राहुल मेरे भी बॉस हैं, इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए: सोनिया गांधी

सोनिया गांधी कांग्रेस की संसदीय बैठक में हिस्सा लेने पार्टी के हेडक्वार्टर पर आई थीं. उन्होंने कहा कि 'हमारे पास एक नया कांग्रेस अध्यक्ष है. अब वो मेरे भी बॉस हैं'

FP Staff

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कई दिनों बाद किसी मुद्दे पर बोला है. उन्होंने कहा है कि पार्टी के नए अध्यक्ष राहुल गांधी उनके भी बॉस हैं और इसमें किसी को किसी तरह का कोई शक नहीं होना चाहिए. और उनके इस बयान से लगता है कि कांग्रेस में शक्ति का हस्तांतरण आखिरकार पूरा हो गया है.


सोनिया गांधी कांग्रेस की संसदीय बैठक में हिस्सा लेने पार्टी के हेडक्वार्टर पर आई थीं. उन्होंने कहा कि 'हमारे पास एक नया कांग्रेस अध्यक्ष है. आपकी और मेरी ओर से मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं. अब वो मेरे भी बॉस हैं. अब इसमें किसी तरह का कोई संदेह नहीं होना चाहिए.'

सोनिया गांधी ने इस मौके पर मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि 'इस सरकार को आए हुए 4 साल हो गए हैं और इन सालों में संसद, न्यायपालिका, मीडिया और सिविल सोसाइटी जैसी संवैधानिक संस्थाएं खतरे में आ चुकी हैं. सरकार खुलेआम जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ कर रही है.'

सोनिया ने गुजरात चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 'वहां कांग्रेस ने बहुत कठिन परिस्थितियों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, राजस्थान उपचुनाव की सफलता भी बहुत बड़ी है. ये बदलाव की हवा है. मैं जानती हूं कि कर्नाटक में भी पार्टी पुनरुत्थान करेगी.'

सोनिया गांधी दिसंबर में राहुल को कांग्रेस की कमान सौंपकर गोवा छुट्टियों के लिए गई थीं. गुरुवार को वो पार्टी की पार्लियामेंट्री मीटिंग में हिस्सा लेने आई थीं. अभी बुधवार को ही राहुल गांधी ने पार्टी हेडक्वार्टर पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी अब हफ्ते में दो दिन पार्टी कार्यकर्ताओं से दो घंटे के लिए मुलाकात करेंगे. फिलहाल पार्टी के सामने कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनाव चुनौती के रूप में खड़े हैं.