view all

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह बीजेपी में हुईं शामिल

शुक्रवार को बरखा सिंह ने राहुल गांधी को पार्टी के लिए अयोग्य व्यक्ति करार दिया था

Bhasha

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता बरखा सिंह ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि बरखा सिंह को महिलाओं के अधिकार के लिए कार्य करने का लंबा अनुभव है. मैं उम्मीद करता हूं कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बीजेपी की टीम को इससे बल मिलेगा.


श्याम जाजू ने कहा कि देश के हर भाग में लोग बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं और बड़ी उम्मीदों के साथ बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं . बीजेपी सरकार भी लोगों की आकांक्षाएं पूरी करने के लिए कार्य कर रही है.

श्याम जाजू ने बरखा सिंह के इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा 'हमें खुशी है कि बरखा सिंह ने बीजेपी के जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्णय लिया है.'

बरखा सिंह ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

बरखा सिंह ने कहा कि पिछले पांच वर्षो के दौरान कांग्रेस नेतृत्व का लोगों से संपर्क टूट गया है. बहुत दिनों से में पार्टी में घुटन महसूस कर रही थी क्योंकि अपना विचार व्यक्त करने का कोई मंच नहीं था जिसके परिणामस्वरूप मुझे कांग्रेस छोड़नी पड़ी.

बरखा ने कहा कि देश के ज्यादातर लोगों की तरह मुझे भी अहसास हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्ग विकास की नीति से सभी की आकांक्षाएं पूरी होंगी. मैंने बिना शर्त बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है. मैं जमीनी स्तर पर काम करूंगी जिससे कि यह सुनिश्चित हो सकेगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का फायदा गरीब लोगों को मिले.

बरखा ने इससे पहले राहुल गांधी को पार्टी चलाने के लिए अयोग्य व्यक्ति करार दिया था. शुक्रवार को बरखा सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे.

इससे पहले दिल्ली कांग्रेस के नेता अरविंदर सिंह लवली ने भी बीजेपी का हाथ थाम लिया. लवली के साथ और भी कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी शामिल कर ली थी. लवली ने अजय माकन पर भेदभाव का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें: अब बरखा सिंह ने झटका 'हाथ', राहुल और माकन पर फोड़ा ठीकरा