view all

जनता के आशीर्वाद से फिर बनूंगा कर्नाटक का मुख्यमंत्री: सिद्धरमैया

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने एक कार्यक्रम में दावा किया कि चुनाव के बाद विपक्ष ने एकजुट होकर उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनने से रोक दिया

FP Staff

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि वो जनता के आशीर्वाद से फिर से राज्य के सीएम बनेंगे. गुरुवार को हासन में एक सभा को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने दावा किया कि विपक्ष ने एकजुट होकर उन्हें मुख्यमंत्री बनने से रोक दिया. उन्होंने कहा कि राजनीति में जाति और पैसे का बोलबाला हो गया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार सिद्धारमैया ने कहा, 'मैने सोचा कि जनता मुझे फिर से आशीर्वाद देकर मुख्यमंत्री बनाएगी. लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ. हालांकि यह अंत नहीं है. राजनीति में हार और जीत सामान्य बात है.'


बता दें कि 23 मई को एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस साल हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी ने पहले सरकार बनाई थी, लेकिन सदन में बहुमत परीक्षण में जरुरी नंबर नहीं होने की वजह से बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा को इस्तीफा देना पड़ा था.

इससे पहले जुलाई में कुमारस्वामी ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में यह कहकर सबको चौंका दिया था कि वो 'गठबंधन की सरकार' का दर्द झेल रहे हैं. उन्होंने मंच पर भावुक होते हुए कहा, 'आप मुझे शुभकामनाएं देने के लिए गुलदस्ते लेकर आए हैं. आपका एक भाई मुख्यमंत्री बन गया है, इसलिए आप सभी खुश हैं, लेकिन मैं नहीं. मैं गठबंधन सरकार के दर्द को जानता हूं. मैं विषकांत (विष पीने वाला) हो गया हूं और इस सरकार का विष पी रहा हूं.'

कुमारस्वामी ने कहा था, 'ईश्वर ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया है. वही तय करेंगे कि मुझे कितने दिन इस पद पर रहना है.'

आपस में गठबंधन कर राज्य में सरकार बनाने वाली कांग्रेस और जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के बीच अक्सर कई मुद्दों पर अलग-अलग रुख सामने आता है.