view all

क्या कर्नाटक 'तुम भी' : उमर अब्दुल्ला

कर्नाटक चुनाव परिणाम पर आ रहे रुझानों में बीजेपी के बहुमत के करीब पहुंचने पर ट्वीट कर जताई निराशा

FP Staff

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों में बीजेपी के बहुमत के पास पहुंचते देख इन नतीजों पर हैरानी जताई. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'Et tu, #karnataka' (कर्नाटक, तुम भी). बता दें यह लैटिन भाषा का वाक्य है, जिसे किसी व्यक्ति से मिले अप्रत्याशित धोखे को बताने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा के 12 मई को मतदान हुआ था और मंगलवार की सुबह से जारी गिनती में दोपहर तक बीजेपी ने काफी बढ़त बना ली है. बीजेपी की बढ़त को देखने हुए लग रहा है कि पार्टी आसानी से सरकार बना लेगी. फिलहाल रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. माना जा रहा है कि कर्नाटक में बीजेपी अपने दम पर सरकार बना लेगी.

मालूम हो राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ था. आर आर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था. जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान टाल दिया गया था.