view all

राहुल के साथ दिखे नाना पटोले, पीएम पर लगाया अभद्रता का आरोप

पटोले ने यहां प्रधानमंत्री पर कई आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने दावा किया कि पीएम से मिलने के लिए गए वरिष्ठ सांसदों के साथ उन्होंने ‘अभद्र’ व्यवहार किया था.

Bhasha

हाल ही में लोकसभा और बीजेपी से इस्तीफा दे चुके नाना पटोले ने सोमवार को चुनाव रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंच पर नजर आए. उन्होंने इस्तीफा देने से एक सप्ताह पहले राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी.

पटोले ने यहां प्रधानमंत्री पर कई आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने दावा किया कि पीएम से मिलने के लिए गए वरिष्ठ सांसदों के साथ उन्होंने ‘अभद्र’ व्यवहार किया था.


रैली को संबोधित करते हुए पटोले ने कहा कि उन्होंने बीजेपी से अलग होने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि नरेंद्र मोदी किसानों के मुद्दों को सुलझाने में नाकाम रहे और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के अपने वादों पर कायम नहीं रहे.

महाराष्ट्र के भंडारा-गोंडिया संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि एक बार मोदी से मिलने उनके आवास पर गए वरिष्ठ सांसदों के साथ उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

इसके पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पत्र लिखकर उन्होंने किसानों की बदहाली सहित कई मुद्दों पर उन्होंने बीजेपी की निंदा की थी. उन्होंने अपने इस्तीफे के लिए कृषि, अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी जैसे 14 मुद्दों को कारण के तौर पर गिनाया. पटोले ने आरोप लगाया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष भी बार-बार मुद्दे उठाए लेकिन उन्होंने नजरंदाज कर दिया.

पटोले पहले भी कांग्रेस सहित अन्य दलों में रह चुके हैं. वह 2014 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. इस चुनाव में उन्होंने भंडारा गोंदिया से एनसीपी के कद्दावर नेता प्रफुल्ल पटेल को हराया था.