view all

JDU के सिंबल के लिए शरद यादव गुट चुनाव आयोग को सौंपेगा नई याचिका

शरद यादव गुट जेडीयू के चुनाव चिन्ह पर कब्जे के लिए नीतीश कुमार गुट के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है

Bhasha

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बागी नेता शरद यादव गुट ने कहा है कि वो पार्टी के चुनावी चिन्ह पर दावे के लिए नया आवेदन देगा. चुनाव आयोग ने कहा था कि वह अपनी मांग के समर्थन में सबूत दे.

शरद यादव ने एक बयान में कहा कि चुनाव आयोग ने 27 सितंबर को पार्टी के इस गुट को लिखित में दिया था कि ‘अपने दावे के समर्थन में सबूत संबंधी दस्तावेज के साथ आप नया आवेदन दायर कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम बहुत जल्द नया आवेदन देंगे.’


शरद यादव गुट ने आयोग को सूचित किया था कि वह 17 सितंबर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन करेगा, जिसके बाद 8 अक्तूबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. पार्टी ने अपने दावे के पक्ष में जरूरी दस्तावेज जमा करने के लिए चार हफ्ते का वक्त मांगा था.

जुलाई में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आरजेडी और कांग्रेस के साथ महागठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ साझेदारी कर ली थी. जिसके बाद शरद यादव ने जेडीयू प्रमुख के खिलाफ बगावत कर दी थी.