view all

चारा घोटालाः लालू यादव को 3.5 साल की सजा, 5 लाख रुपए का जुर्माना भी

सजा के बाद लालू ने ट्वीट कर कहा- बीजेपी का नारा है- 'हमारे साथ आओ वर्ना झूठे मामलों में फंसा देंगे'. मैं सामाजिक न्याय, सौहार्द और समानता की लड़ाई लड़ते हुए मरना पसंद करूंगा

FP Staff
22:17 (IST)

लालू यादव के बेटे और बिहार पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर व्यंग किया है. 

22:15 (IST)

लालू यादव ने एक पत्र लिखकर बिहार की जनता से भावुक अपील की है. इसमें उन्होंने अन्याय और गैर बराबरी के खिलाफ किए गए संघर्ष की याद दिलाई है. 

22:12 (IST)

लालू यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश और बीजेपी पर एक साथ निशाना साधा 

22:11 (IST)

सीबीआई कोर्ट लालू यादव को हजारीबाग ओपन जेल में रखने का अनुरोध राज्य सरकार से करेगी 

17:34 (IST)

RJD के साथ कांग्रेस का गठबंधन जारी रहेगा. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा लड़ाई छेड़ी है: आरपीएन सिंह

17:14 (IST)

सजा के बाद लालू यादव ने ट्वीट कर कहा- बीजेपी का यह नारा है- 'हमारे साथ आओ वर्ना झूठे मामलों में फंसा देंगे'. सामाजिक न्याय, सौहार्द और समानता की लड़ाई लड़ते हुए मैं मरना पसंद करूंगा

17:00 (IST)

लालू की सजा पर राबड़ी देवी ने प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है. पटना में चल रही बैठक में इस पर कोई बयान नहीं दिया

16:58 (IST)

कोर्ट ने लालू यादव समेत 7 दोषियों को 3.5-3.5 साल की सजा सुनाई है

16:55 (IST)

कोर्ट ने दोषी करार दिए गए फूल चंद को 3 साल की सजा सुनाई है

16:52 (IST)

लालू यादव के वकील चितरंजन प्रसाद ने कहा हाईकोर्ट में बेल के लिए अपील करेंगे

16:47 (IST)

16:46 (IST)

स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने आर के राणा को भी साढ़े तीन की सजा सुनाई है

16:45 (IST)

चारा घोटाले में सजा सुनाए गए सभी दोषियों को रांची कोर्ट से बेल नहीं मिलेगी. जमानत के लिए उन्हें हाईकोर्ट जाना पड़ेगा

16:43 (IST)

हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं, बिहार की राजनीति के लिए यह एक एतिहासिक  फैसला साबित होगा. यह एक अध्याय के खत्म होने जैसा है: केसी त्यागी

16:40 (IST)

हमें यकीन है कि उन्हें (लालू यादव) बेल मिल जाएगा. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. हम इससे झुकने वाले नहीं हैं: तेजप्रताप यादव

16:35 (IST)

चारा घोटाले के इस मामले में 21 साल बाद आया है फैसला

16:34 (IST)

दोषी ठहराए गए जगदीश शर्मा को कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई

16:34 (IST)

बेक जूलियस, सुनील कुमार को साढ़े तीन-साढ़े तीन साल की सजा मिली

16:29 (IST)

लालू यादव को सजा पर आरजेडी की आई पहली प्रतिक्रिया, तेजस्वी यादव ने कहा- सजा को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे

16:27 (IST)

लालू यादव को अब हाईकोर्ट से लेनी होगी बेल

16:24 (IST)

जुर्माना नहीं देने पर लालू यादव को काटनी होगी 6 महीने की अतिरिक्त सजा

16:24 (IST)

देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू यादव को सुनाई गई है सजा

16:23 (IST)

लालू यादव को साढ़े 3 साल की सजा, 5 लाख रुपए का भी जुर्माना

16:19 (IST)

16:18 (IST)

बीजेपी और नीतीश कुमार निगेटिव पॉलीटिक्स कर रहे हैं: तेजस्वी यादव

16:17 (IST)

संकट की इस घड़ी में हमारी पार्टी और मजबूत हुई है: तेजस्वी यादव

16:15 (IST)

साजिश के तहत लालू यादव को फंसाया गया है: तेजस्वी यादव

16:14 (IST)

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं

16:06 (IST)

16:06 (IST)

देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू यादव समेत सभी लोग दोषी ठहराए गए हैं

चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सजा का ऐलान आज यानी शुक्रवार को होगा. इससे पहले उनको बुधवार को ही सजा सुनाई जानी थी, लेकिन रांची के वरिष्ठ वकील के निधन के कारण सजा का ऐलान नहीं हो सका.

गुरुवार को भी दिन भर सीबीआई विशेष अदालत में चहल-पहल का माहौल था. जस्टिस शिवपाल सिंह ने सजा के बिंदुओं पर सुनवाई की इसके बाद शुक्रवार को सजा सुनाने का फैसला किया.


गुरुवार को सिर्फ चार दोषियों की सजा पर बहुस हुई. कोर्ट में सिर्फ A से K का नाम तक के ही दोषियों की सजा पर सुनवाई हुई. लालू का नाम L से शुरू होता है जिस कारण उनके सजा का ऐलान नहीं हो पाया और शुक्रवार को इसे सुनाने का फैसला लिया गया.

23 दिसंबर को इस मामले में लालू को ठहराया गया था दोषी

23 दिसंबर को रांची में सीबीआई ने उनको इस मामले में दोषी ठहराया था. लालू के अलावा 16 अन्य लोगों को भी इस मामले में दोषी ठहराया गया था, उनकी सजा का ऐलान भी आज ही होना है.

वहीं, बिहार के एक और पूर्व मुख्यमंत्री जग्ननाथ मिश्र को बरी कर दिया था. मिश्र के अलावा बिहार के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद और पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, हार्दिक चंद्र चौधरी, सरस्वती चंद्र और साधना सिंह को बरी कर दिया था.

सीबीआई की विशेष अदालत के इस फैसले के बाद दोषी ठहराए गए 16 लोगों को हिरासत में लेकर रांची के बिरसा मुंडा जेल में भेज दिया गया था.

फर्जी बिल के आधार पर निकाले गए थे 85 लाख रुपए

रांची में सीबीआई कोर्ट ने 23 दिसंबर को लालू को केस नंबर 64ए/96 में दोषी पाया. यह मामला 1994-96 के बीच का है जब लालू बिहार के मुख्यमंत्री थे. उस समय फर्जी बिल के आधार पर मवेशियों के चारा के लिए 85 लाख रुपए निकाले गए. अदालत ने 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख़, 27 हजार रुपए की अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव एवं अन्य के खिलाफ सीबीआई ने आपराधिक षड्यंत्र, गबन, फर्जीवाड़ा, साक्ष्य छिपाने, पद के दुरुपयोग आदि से जुड़ी धाराएं लगाई थी.

इस केस के अलावा लालू चारा घोटाले के एक अलग मामले में दोषी करार दिए जा चुके हैं. 2013 में इसी कोर्ट ने उन्हें ये फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इस मामले में बेल दिया था, तब से वो जेल से बाहर थे.