view all

किसानों के लिए पांच लाख रुपए की जीवन बीमा योजना जल्द : चंद्रशेखर राव

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि योजना सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा लागू की जाएगी

Bhasha

तेलंगाना सरकार ने शनिवार को कहा कि वह जल्द ही राज्य के किसानों के लिए पांच लाख रुपए की जीवन बीमा योजना की घोषणा करेगी.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि योजना सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा लागू की जाएगी. इसके तहत किसान की मृत्यु होने के 10 दिन के अंदर उसके परिवार को पांच लाख रुपए मिलेंगे.


उन्होंने तेलंगाना स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा करते हुए कहा कि योजना के लिए बीमा किश्त का भुगतान पूरी तरह से सरकार द्वारा किया जाएगा.

राव ने कहा कि किसानों को बीमा के कागजात का वितरण 15 अगस्त से शुरू होगा. इससे पहले मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक परेड का निरीक्षण किया. आंध्र प्रदेश का विभाजन कर दो जून 2014 को इस राज्य का गठन किया गया था.