view all

गायत्री प्रजापति पर 'सुप्रीम' आदेश, पॉस्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज

गायत्री प्रजापति समेत 7 लोगों के खिलाफ गैंगरेप और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है

FP Staff

समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अखिलेश सरकार में मंत्री और एसपी-कांग्रेस गठबंधन के साझा उम्मीदवार गायत्री प्रजापति के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के दिए आदेश के बाद गायत्री प्रजापति समेत 7 लोगों के खिलाफ लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में केस दर्ज हुआ है. इन सभी पर गैंगरेप और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.


केस दर्ज होने पर गायत्री प्रजापति ने कहा कि उनपर लगे आरोप गलत हैं. वो पीड़ित महिला को नहीं जानते. उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए बीजेपी की साजिश करार दिया.

उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में गायत्री प्रजापति अमेठी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं.

अखिलेश सरकार में मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर एक महिला से रेप और उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप है. शिकायत करने वाली ये महिला चित्रकूट की रहने वाली है.

पीड़ित महिला का आरोप है कि मंत्री ने उसे पार्टी में ऊंचा पद दिलाने के नाम पर पिछले दो साल में कई बार रेप किया और उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी छेड़छाड़ किया.