view all

जम्मू-कश्मीर: पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला बोले- ये देश कभी पाकिस्तान का नहीं होगा

उन्होंने कहा, हमारे यहां भी आवाजें आती हैं, कोई कहता है आजादी, कोई कहता है हमें पाकिस्तान जाना है, अरे कौन सा पाकिस्तान जाओगे

FP Staff

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के मुद्दे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'हमारे यहां भी आवाजें आती हैं, कोई कहता है आजादी,

कोई कहता है हमें पाकिस्तान जाना है, अरे कौन सा पाकिस्तान जाओगे?'


अब्दुल्ला ने कहा, 'ये देश कभी पाकिस्तान का नहीं होगा, ये जम्मू-कश्मीर.' उन्होंने कहा, 'जामा मस्जिद के स्टेज पर मैंने कहा कि हम पाक नहीं जा सकते,

ये सरफिरे हैं, उनको अकल आ जाएगी.'

इससे पहले अब्दुल्ला ने धर्म के बारे में भी बयान दिया था. उन्होंने कहा था, 'लोगों को ऐसा देश बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए जहां सब धर्मों का समान आदर हो, कोई एक धर्म दूसरे से बड़ा नहीं है.'

उन्होंने कहा था, 'जब मैं आपकी आंखों में झांकता हूं, मैं अपने ईश्वर को देखता हूं, जब आप मेरी आंखों में झांकते हैं, आप अपने ईश्वर को देखते हैं. इसलिए कोई भेद नहीं है. सृष्टिकर्ता एक है.' उन्होंने कहा था कि अस्पताल में खून चढ़ाने के दौरान धर्म को कोई नहीं देखता. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबकी रगों में एक ही खून बहता है.

ये भी पढ़ें: कुछ शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई में डांस बार दोबारा खोलने की दी इजाजत

ये भी पढ़ें: Budget 2019: GST वसूली में लक्ष्य से पिछड़ी सरकार, वित्तीय घाटे की कैसे होगी भरपाई?