view all

वॉट्सऐप पर घूम रही है अफवाह कि मैंने अपने पिताजी को मारा है: अखिलेश यादव

उन्होंने कुछ घटनाओं को याद करते हुए कहा कि वह भी वायरल अफवाहों का शिकार चुके हैं

FP Staff

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को फेक न्यूज के खतरे पर गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कुछ घटनाओं को याद करते हुए कहा कि वह भी वायरल अफवाहों का शिकार चुके हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय में बीबीसी द्वारा आयोजित 'बियोंड फेक न्यूज' कार्यक्रम में बोलते हुए यादव ने फेक न्यूज की तुलना वायरस से की.

उन्होंने कहा, 'आज, कुछ लोग राष्ट्रवाद के नाम पर फेक न्यूज फैला रहे हैं. वास्तविकता में ऐसे लोग राष्ट्र विरोधी हैं. यह फेक न्यूज एक वायरस की तरह है, और आज पूरा समाज इस वायरस से प्रभावित हो रहा है. फेक न्यूज के कारण कई लोगों की जान भी गई हैं साथ ही इसने सामाजिक विभाजन तक कर दिया है. कुछ राजनीतिक दल इससे लाभ प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं.'


शीर्ष लोग भी कर रहे हैं ट्रोल्स को फॉलो

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है, 'एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष इस बात पर गर्व कर रहे थे कि मेरे द्वारा मेरे पिता को पीटे जाने की फेक न्यूज उनके वॉट्सऐप ग्रुप पर वायरल हो रही है. और एक महिला संवाददाता ने तो मेरे द्वारा मेरी मां को मारने की फेक न्यूज तक छाप दी. कुछ राजनीतिक दल लाखों व्हाट्सऐप ग्रुप्स पर गर्व कर रहे हैं और वे चाहते हैं कि अन्य मुद्दों से लोगों का ध्यान हटा दिया जाए. आज, शीर्ष संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों द्वारा ट्रोल को फॉलो किया जा रहा है, '

बीएसपी के साथ गठबंधन के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा, 'कई राजनीतिक दल बीएसपी के साथ हमारे गठबंधन से डर रहे हैं. एसपी और बीएसपी के बीच वास्तविक गठबंधन लोहिया जी और बाबा साहेब अम्बेडकर जी के बीच शुरू हुआ था, तब नेताजी और कांशीराम जी ने इसे आगे बढ़ाया. अब हम इसे आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे.'