view all

‘खादी’ ब्रांडनेम से अब प्रॉडक्ट नहीं बेचेगी फैबइंडिया

फैबइंडिया ने खादी ब्रांड नाम का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है.

Bhasha

फैबइंडिया ने अपने सूती उत्पादों के प्रचार के लिए ‘खादी’ ब्रांडनेम का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है.

खादी इंडिया ने इस बारे में फैबइंडिया को कानूनी नोटिस भी दिया था. उसका कहना था कि इस शब्द का इस्तेमाल अनुचित व्यापार व्यवहार और उसके ट्रेड नाम का दुरपयोग है.


फैबइंडिया को कानूनी नोटिस

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने फैबइंडिया को कानूनी नोटिस भेजकर अपने सभी सूती उत्पादों से खादी शब्द का इस्तेमाल रोकने को कहा था. इसके अलावा उससे अपने सभी शोरूम से ऐसे सभी बैनर भी हटाने को कहा था.

सूत्रों ने बताया कि फैबइंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय सिंह ने केवीआईसी के नोटिस का जवाब देकर कहा है कि वे आयोग के सभी निर्देशों का अनुपालन कर रहे हैं.

फैबइंडिया ने केवीआईसी के अधिकारियों से बैठक के लिए समय भी मांगा है जिससे वह इस मामले में स्थिति स्पष्ट कर सके और मामले को निपटा सकें.