view all

आंध्र प्रदेश: 2019 में जीत की खातिर लंबी पदयात्रा पर निकले जगन मोहन

अपनी पदयात्रा में जगन मोहन अगले 6-7 महीनों में प्रदेश के 13 जिलों के 125 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेंगे

Bhasha

वाइएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू सरकार में ‘बेतहाशा भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद’ और प्रशासन की ‘बेहद अक्षमता’ का आरोप लगाते हुए 3 हजार किलोमीटर लंबी पदयात्रा की शुरूआत की.

अपनी इस यात्रा में रेड्डी राज्य के कल्याण और विकास के लिए 2019 में अपनी जीत के लिए समर्थन भी मांगेंगे.


आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘लोग सोचते हैं कि जगन अपने पिता (वाईएस राजशेखर रेड्डी) जैसा एक अच्छा इंसान है. मेरी एकमात्र इच्छा लोगों की सेवा करना है’. उन्होंने अपने पैतृक अमरावती जिला के आरके वैली में अपने पिता की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद ‘प्रजा संकल्प पदयात्रा’ की शुरूआत की.

वाईएसआरसी ने एक नारा दिया है ‘रावली जगन, कावली जगन’ (जगन को आना चाहिए, हम जगन को चाहते हैं). यह पदयात्रा अगले छह-सात महीनों में राज्य के 13 जिलों में 125 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी.

पदयात्रा के दौरान 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जगनमोहन रेड्डी का राज्य के कम से कम दो करोड़ लोगों के साथ संपर्क करने का इरादा है.