view all

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एम्स से मिल सकती है छुट्टी

10 दिसंबर को दिल्ली के एम्स में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था

FP Staff

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सोमवार को एम्स से छुट्टी मिल सकती है. 10 दिसंबर को दिल्ली के एम्स में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसके बाद से उनकी सेहत में सुधार है.

एम्स अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि वो बीमारी से रिकवरी कर रही हैं. मुमकिन है कि सोमवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाए.


एम्स प्रशासन ने कहा है कि विदेशमंत्री किडनी ट्रांसप्लांट के बाद डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम की निगरानी में हैं. सुषमा स्वराज को एक बाहरी शख्स की किडनी लगाई गई है. जिसके बाद उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार है.

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट 50 मेडिकल स्टाफ की टीम ने किया था. छह घंटे चली सर्जरी के बाद उनका कामयाब किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लंबे वक्त से डायबिटीज से पीड़ित थीं. किडनी फेल होने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था. सुषमा स्वराज 7 नवंबर को एम्स में भर्ती हुई थीं.