view all

जानिए क्यों जीतन राम मांझी को नीतीश कैबिनेट में नहीं मिलेगी जगह

नीतीश सरकार में मंत्री बनने से बतौर पूर्व सीएम मिली सुविधाएं उनसे छिन सकती है

FP Staff

नीतीश सरकार के विश्वासमत जीतने के बाद कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा का बाजार जोरों पर हैं. बिहार पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी नीतीश सरकार में शामिल नहीं होंगे. पार्टी की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया.

सूत्रों से मिली जानकारी में नीतीश सरकार में बीजेपी के साथ रालोसपा, लोजपा और हम पार्टी के विधायकों को मंत्री बनाने की चर्चा की थी लेकिन मांझी ने इंकार कर दिया है. हम पार्टी से सिर्फ जीतन राम मांझी विधायक हैं.


जानकारी के मुताबिक जीतनराम मांझी मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अब नीतीश सरकार में मंत्री बनने से बतौर पूर्व सीएम मिली सुविधाएं उनसे छिन सकती है और इससे भी बड़ी बात है कि क्या सरकार में उन्हें बड़ा मंत्रालय मिलेगा क्योंकि हम पार्टी के सिर्फ एक विधायक है.

ये भी चर्चा है कि जीतन राम मांझी राज्यपाल बनने की फिराक हैं. वो कई बार प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी कर चुके हैं.

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में हम पार्टी के एक, रालोसपा के 2 और लोजपा के 2 विधायक हैं. लोजपा से राजू तिवारी और रालोसपा से ललन पासवान नीतीश सरकार में बन सकते हैं.