view all

पूर्व बीएसपी विधायक कुशवाह की पत्नी शोभा रानी बीजेपी में शामिल

बीएसपी के कई जिला स्तरीय पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि और समर्थकों ने भी बीजेपी का दामन थामा

Bhasha

राजस्थान के धौलपुर से पूर्व बीएसपी विधायक बीएल कुशवाह की पत्नी शोभा रानी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अशोक परनामी की मौजूदगी में शोभा रानी और उनके समर्थक बीजेपी में शामिल हो गए. उनके साथ बीएसपी के कई जिला स्तरीय पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि और समर्थकों ने भी बीजेपी का दामन थामा.


परनामी ने कहा कि बीजेपी सभी 36 कौम को साथ में लेकर चलने वाली पार्टी है. शोभा रानी कुशवाह के बीजेपी में आने पर पार्टी और मजबूत होगी.

बीएल कुशवाह 2013 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर धौलपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. चर्चित नरेश हत्याकांड में बीएल कुशवाहा को आरोपी बनाया गया. बीते साल आठ दिसंबर को धौलपुर की अपर सत्र एवं जिला अदालत ने बीएल कुशवाह को नरेश हत्याकांड में दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

अदालत द्वारा दोषी करार दिये जाने पर बी एल कुशवाह की विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गयी थी. पेरोल पर चल रहे बी एल कुशवाह समारोह में नजर नहीं आये.

बी एल कुशवाहा की विधानसभा सदस्यता समाप्त होने के कारण धौलपुर विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव होना है.