view all

निर्वाचन आयोग ने कहा, 5 राज्यों के चुनाव अधिकारी EVM के साथ तैयार रहें

निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यों के चुनाव अधिकारियों से EVM के साथ तैयार रहने को कहा

Bhasha

निर्वाचन आयोग नें पांच राज्यों के चुनाव अधिकारियों को इवीएम भेजने के लिए तैयार रहने को कहा है. हाल ही में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे.

दरअसल,आयोग ने उन आरोपों को साबित करने की चुनौती दी है. जिसमें कहा गया था कि चुनावों के दौरान विशेष पार्टी को जिताने के लिए ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की गई थी.


चुनाव आयोग को अंदेशा है कि इस चुनौती में भाग लेने वाली पार्टियां इन पांच राज्यों के चुनावों में इस्तेमाल की गई ईवीएम मशीनों की मांग कर सकती है.

आयोग का कहना है कि पार्टियां यह साबित करने के लिए चार ईवीएम तक इस्तेमाल कर सकती है. उन्होंने कहा कि पार्टीयों को ये साबित करना पड़ेगा की इन मशीनों को हैक किया जा सकता है और चुनावों के मद्देनजर इन्हें हैक किया गया.

हालांकि अदालत के आदेशों के तहत सील की गई ईवीएम को चुनौती के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. हैकिंग के लिए ईवीएम को खास तरह के ट्रंक में लाया जाएगा.