view all

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राजनीति में आने का किया फैसला!

प्रशांत किशोर पहली बार सुर्खियों में तब आए थे जब बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में बंपर जीत हासिल की थी

FP Staff

बीजेपी और कांग्रेस के लिए चुनावों में रणनीतिकार की भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर अब राजनीति में आ सकते हैं. एनडीटीवी के मुताबिक राजनीति में आने के फैसले की घोषणा प्रशांत किशोर की तरफ से हैदराबाद में हो सकती है. इससे पहले प्रशांत 2014 के बीजेपी चुनाव, 2015 में महागठबंधन और 2017 में यूपी विधानसभा में कांग्रेस के लिए चुनाव की रणनीतियां बना चुके हैं.

प्रशांत किशोर पहली बार सुर्खियों में तब आए थे जब बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में बंपर जीत हासिल की थी. हालांकि बाद में पार्टी अध्यक्ष के साथ उनके मतभेद की खबरें भी सामने आईं थीं. इसके बाद 2015 में उन्होंने बिहार के विधानसभा चुनावों में महागठबंधन के लिए चुनावी रणनीतियां बनाईं.


यूपी में भी कांग्रेस को जिताने की उन्होंने बहुत कोशिश की लेकिन वह पार्टी के लिए जीत का रास्ता नहीं बना पाए. मिली जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर हैदराबाद में आज शाम बड़ी घोषणा कर सकते हैं. यहां वह इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के छात्रों को संबोधित भी करेंगे.

हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि प्रशांत किस पार्टी का दामन पकड़ेंगे. लेकिन सियासी गलियारों में चर्चा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार से उनके संबंध काफी मधुर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह रिश्ते सियासत के नए समीकरणों में तब्दील हो सकते हैं.