view all

Chhattisgarh Election Results 2018: करुणा शुक्ला और रमन सिंह की राजनांदगांव सीट पर बना हुआ है सस्पेंस

शुरुआती रुझानों के समय तो कांग्रेस उम्मीदवार करुणा शुक्ला मुख्यमंत्री रमन सिंह से करीब 1 हजार वोट से आगे चल रही थीं. लेकिन रमन सिंह ने इस अंतर को न सिर्फ कम किया बल्कि मामूली बढ़त भी हासिल कर ली

FP Staff

छत्तीसगढ़ चुनाव में अब धीरे-धीरे स्थिति साफ होती जा रही है, और सभी की निगाहें अब राजनांदगांव सीट पर टिकी हैं. यहां से बीजेपी की और से खुद मुख्यमंत्री रमन सिंह मैदान में हैं तो कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला चुनावी रण में हैं.

इन दोनों ही दिग्गज नेताओं ने चुनाव को रोचक बना दिया है. और बारी-बारी से दोनों आगे-पीछे हो रहे हैं. फिलहाल ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो करुणा शुक्ला अब मुख्यमंत्री रमन सिंह से पीछे हो गई हैं लेकिन उनके बीच वोटों का अंतर काफी कम है.


शुरुआती रुझानों के समय तो कांग्रेस उम्मीदवार करुणा शुक्ला मुख्यमंत्री रमन सिंह से करीब 1 हजार वोट से आगे चल रही थीं. लेकिन रमन सिंह ने इस अंतर को न सिर्फ कम किया बल्कि मामूली बढ़त भी हासिल कर ली. हालांकि अभी भी इस सीट पर सस्पेंस बरकरार है.

यहां पढ़ें राजस्थान चुनाव की लाइव अपडेट- राजस्थान विधानसभा Election Results 2018 Live

यहां पढ़ें मध्य प्रदेश चुनाव की लाइव अपडेट- MP Assembly Election Results 2018 LIVE

यहां पढ़ें छत्तीसगढ़ चुनाव की लाइव अपडेट- Chhattisgarh Assembly Election Results 2018 Live