view all

इस वजह से लोकसभा चुनाव के साथ नहीं होंगे जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव

जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस नेता उमर अब्‍दुल्‍ला ने चुनाव आयोग के फैसले को लेकर नाराज़गी जताई है.

FP Staff

पिछले कुछ समय से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के चुनाव भी होंगे. लेकिन रविवार को चुनाव आयोग ने इन सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में फिलहाल सिर्फ लोकसभा के चुनाव होंगे. आयोग के मुताबिक सुरक्षा कारणों के चलते ये फैसला लिया गया है. यहां लोकसभा के चुनाव पांच चरणों में होंगे.

पिछले कुछ समय से चुनाव आयोग की नजर जम्मू-कश्मीर पर थी. वहां के हालात पर लगातार नजर रखी जा रही थी. चुनाव आयोग ने भी हाल के दिनों में वहां का दौरा किया था. आयोग ने कहा कि उन्हें वहां की सरकार और गृह मंत्रालय से रिपोर्ट भी मिली थी. चुनाव आयोग ने ये भी दलील दी थी कि एक साथ दो चुनावों में उम्मीदवारों और वोटरों को सुरक्षा देना मुश्किल काम होगा.


जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस नेता उमर अब्‍दुल्‍ला ने चुनाव आयोग के फैसले को लेकर नाराज़गी जताई है.

(साभार: न्यूज 18 हिंदी)